उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना/पात्रता/आवेदन

 भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत।उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने अपने प्रदेश को स्वच्छ रखने के लिए उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना लागू की है। जिसके अंतर्गत ₹100000 से कम सालाना आय वाले निर्धन व्यक्तियों को अपने घर पर शौचालय निर्माण करने पर।उत्तर प्रदेश सरकार अनुदान देती है।इस तरह का अनुदान देने के पीछे उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की मंशा राज्य को स्वच्छ रखने एवं बीमारियों से मुक्त रखने की है।सरकार ने इस योजना के लिए एक भारी-भरकम बजट निर्धारित कर रखा है।इसीलिए सरकार इस योजना पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है। योजना में आवेदन करने वाले लगभग सभी पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ आसानी से दिया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना के लिए पात्रता

 उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना की पात्रता के लिए। राज्य सरकार ने कुछ मापदंडों का निर्धारण किया है। नीचे बताए गए मापदंडों को पूरा करने वाले उत्तर प्रदेश के मूल नागरिकों को इस योजना के अंतर्गत अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। तो आइए आगे जानते हैं कि इस योजना के लिए पात्रता की क्या क्या शर्ते हैं--

  • लाभार्थी का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • लाभार्थी के परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी ना हो।
  • लाभार्थी के घर में पहले से शौचालय का निर्माण ना हुआ हो।
  • लाभार्थी की वार्षिक आय ₹100000 से ज्यादा ना हो।
  •  आवेदनकर्ता बीपीएल परिवार से संबंध रखता हो।

उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना के लाभ

  • उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना से गरीब परिवारों की बहन ,बेटियों ,बहुओं को भी सम्मान दिया गया है।
  • शौचालय निर्माण योजना से गांव में खुले में शौच करने की धारणा को समाप्त किया जा रहा है।
  • इस योजना के माध्यम से गांव कस्बों से गंदगी को खत्म करके स्वच्छ वातावरण तैयार किया जा सकता है।
  • गांव और कस्बों के स्वच्छ रहने पर वहां निवास करने वाले तमाम नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा सकती है।
  • उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना में लाभार्थियों को ₹12000 का आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाता है।
  • गांव व कस्बों के स्वच्छ रहने पर स्वच्छ भारत मिशन को सार्थक किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना में आवेदन कैसे करें

उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना में आवेदन करने के लिए हमारी सरकार ने ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दे रखा है।जिसमें काफी सरलता के साथ में आवेदक अपने तमाम डाक्यूमेंट्स की सहायता से आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाएं
  • वेबसाइट पर अपनी ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक जिला आदि को सबमिट करें।( यहां पर हम ग्रामीण क्षेत्र के विषय में लिख रहे हैं नगरीय क्षेत्र वाले अपने निवास स्थान नगर आदि को सबमिट करें)
  • वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड किए गए फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ कर अपनी सभी जानकारियों समेत ठीक से भरे।
  • अब अपनी फोटो को डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें
फ़फ़

उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना मैं ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय या ब्लॉक कार्यालय पर जाएं।
  • ग्राम पंचायत कार्यालय या ब्लॉक कार्यालय से शौचालय निर्माण में आवेदन करने का फार्म प्राप्त करें ।
  • उक्त आवेदन फार्म में अपने सभी दस्तावेजों को नत्थी करके फार्म को अच्छी तरह से भरे ।
  • अब भरे गए फार्म को ग्राम पंचायत कार्यालय या ब्लॉक कार्यालय में रिसीव करवा दें ।
  • आपके आवेदन फार्म के जमा कर देने के उपरांत सक्षम अधिकारी आपके आवेदन फॉर्म का अवलोकन करेंगे ।
  • जांच करने के उपरांत यदि आप पात्रता के मापदंडों पर खरे उतरते हैं।तो आप को अनुदान दे दिया जाएगा।
प्रिय पाठक साथियों इस ब्लॉग पोस्ट के सहायता से आप लोगों को शौचालय निर्माण योजना के विषय में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इस पोस्ट में आप सबको उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना का मिशन।उसके लाभ एवं आवेदन करने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया को सरल शब्दों में बताया गया है। फिर भी इस योजना के संबंध में कोई जानकारी मुझसे छूट गई हो तो कृपया कमेंट में हमें अवश्य बताएं। आपके बताए गए सलाह को हम अपने पोस्ट में जगह देंगे।ताकि हमारे पाठक साथियों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

क्रिप्टो करेंसी की लूट

पशु क्रेडिट कार्ड